चार साल में पांचवीं बार केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने चुनावी मौसम में BJP किस राह पर चलेगा उसका संकेत दे दिया. बाबा केदार की धरती से अपने संबोधन में मोदी ने अयोध्या, मथुरा, काशी (Ayodhya, Mathura, Kashi) और सोमनाथ का जिक्र किया. उन्होंने इन तीर्थ स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों का जिक्र कर कहा है कि अब हमारी विरासत को पुराना गौरव वापस मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: J&K: नौशेरा में जवानों संग दिवाली मनाने पहुंचे PM मोदी, सैनिकों का बढ़ाया हौसला
शुक्रवार सुबह-सुबह PM मोदी केदारनाथ धाम पहुंच गए थे. पहले तो उन्होंने गर्भगृह में विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया फिर आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की भव्य मूर्ति का लोकापर्ण किया. ये मूर्ति 12 फीट ऊंची और 35 टन वजनी है. जिसके बाद 130 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. .
अपने संबोधन में PM ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के विकास कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि ये उत्तराखंड का दशक है. उन्होंने कहा कि 100 सालों में जितने यात्री आए होंगे, उससे ज्यादा लोग अगले 10 सालों में ही आ जाएंगे. दूसरी तरफ BJP ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम बनाने का पूरा इंतजाम किया है. पीएम मोदी के संबोधन को देशभर के 87 मंदिरों पर LED स्क्रीन लगाकर प्रसारित किया गया .