राजनीति के माहिर खिलाड़ी PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का मनी मैनेजमेंट भी अच्छा है. इसका संकेत उनकी संपत्ति की घोषणा से मिलता है. जिसके मुताबिक प्रधानमंत्री (Prime minister) की कुल आय में बीते एक साल में 22 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. पिछले साल उनकी संपत्ति 2.85 करोड़ रुपये थी जो इस साल बढ़कर 3.07 करोड़ हो गई है.
PM ने अपनी बचत को निवेश करते समय टैक्स सेविंग्स (tax savings) का भी पूरा ध्यान रखा है. उनकी तरफ से दिए गए सेल्फ डिक्लेरेशन (self declaration) के मुताबिक उनका निवेश 8.9 लाख के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, 1.5 लाख की जीवन बीमा पॉलिसियों (insurance policies) और L&T इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के रूप में है. जिसे उन्होंने साल 2012 में 20,000 रुपए में खरीदा था. PM मोदी की आय में बढ़ोतरी का मुख्य कारण भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की गांधीनगर शाखा में उनके फिक्स्ड डिपाजिट के कारण हुई है. पीएम द्वारा दायर स्व-घोषणा के अनुसार, फिक्स्ड डिपाजिट की राशि 31 मार्च 2021 को 1.86 करोड़ रुपए थी, जबकि पिछले साल 1.6 करोड़ थी.
अहम बात ये है कि PM मोदी ने साल 2014 के बाद से कोई नई संपत्ति नहीं खरीदी है. साल 2002 में खरीदी गई उनकी एकमात्र आवासीय संपत्ति का मूल्य 1.1 करोड़ रुपए है. यह एक संयुक्त संपत्ति है और इसमें पीएम का केवल एक-चौथाई हिस्सा है. कुल 14,125 वर्ग फुट की इस संपत्ति में से, पीएम मोदी के हिस्से में 3,531 वर्ग फुट की जमीन है. PM की आय संबंधित ये जानकारी PMO की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ये डाटा 31 मार्च 2021 तक का है.