RSS प्रमुख Mohan Bhagwat ने एक बार फिर लोगों के DNA का मुद्दा उठाया. हिमाचल के धर्मशाला में पूर्व सैनिकों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि 40,000 साल पहले से भारत के सभी लोगों का DNA वही है जो आज के लोगों का है. हम सभी के पूर्वज एक हैं.
ये भी पढ़ें| नीदरलैंड में फिर लगा लॉकडाउन, Omicron से पांचवी लहर की आशंका के तहत फैसला
इसके अलावा मोहन भागवत ने एक और बड़ी बात कही. भागवत बोले कि संघ का सरकार पर कोई नियंत्रण नहीं है. मीडिया में उनके संगठन को सरकार के रिमोट कंट्रोल के रूप में पेश किया जाता है, जो बिलकुल सच नहीं है. हालांकि, हमारे कुछ कार्यकर्ता निश्चित रूप से सरकार का हिस्सा हैं लेकिन संघ का सरकार पर कोई नियंत्रण नहीं है.