सोमवार से शुरू होने जा रहे संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon session) से पहले आज सुबह 11 बजे सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक (All party meet) बुलाई गई है. मॉनसून सत्र से पहले सरकार विपक्ष (Opposition leaders) को भरोसे में ले लेना चाहती है. सेशन में जरूरी कामकाज हो और टकराव ना हो, इसके लिए आज सत्ता और विपक्ष के नेता चर्चा करेंगे. सर्वदलीय बैठक के अलावा NDA की भी बैठक होगी. इन दोनों ही बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल होंगे.
सोमवार से शुरू होने वाला सत्र 13 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान विपक्ष मंहगाई, तेल के दामों में बढ़ोतरी, कोरोना के टीकों की कमी, किसान आंदोलन, भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.