दिल्ली लाल किले पर हुई हिंसक घटना के बाद आंदोलन में हिस्सा ले रहे 400 से ज्यादा किसान लापता हो गए हैं. यह किसान न तो अपने घरों में वापिस पहुंचे हैं और न ही बॉर्डर पर धरना स्थलों पर मौजूद हैं, जबकि दिल्ली पुलिस ने अभी तक 18 किसानों के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है. सूबे के किसान संगठनों और धार्मिक संगठनों ने 400 से अधिक किसानों व नौजवानों के लापता होने का आरोप लगाया है और इस संबंध में दिल्ली पुलिस पर उंगली उठाई जा रही है. अमृतसर के खालड़ा मिशन ने आरोप लगाया है कि गायब हुए सभी लोग दिल्ली पुलिस की अवैध हिरासत में है. मिशन ने इस मामले में सोमवार को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है.