कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान के बीच बिहार (Bihar) में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल एक सरकारी सर्वे में ये बात सामने आई है कि बिहार के 10 लाख से अधिक लोग कोरोना टीका नहीं लगाना चाहते. बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाल ही में घर-घर कराए गए सर्वे में ऐसे लोगों ने तीन अलग-अलग वजहों से टीका लेने से इनकार किया है.
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने 17 से 19 अक्टूबर के बीच छह करोड़ से अधिक लोगों के बीच वैक्सीन से वंचित लोगों की पहचान करने के लिए अभियान चलाया था. विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोरोना टीका को लेकर आमलोगों में जहां उत्साह है, वहीं भ्रम की स्थिति अभी भी बनी हुई है. यही वजह है कि कई लोग टीका लेने से इंकार कर रहे हैं.