पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग लेक इलाके पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानी PLA के जवान ना केवल अपने टैंट उखाड़ ले गए बल्कि अपने टैंक भी लेकर गए. यही नहीं, फिंगर 8 से आगे बढ़कर चीनी सेना ने जो अस्थाई निर्माण कर लिया था, उसे भी गिरा दिया. आजतक की खबर के मुताबिक चीन ने पैंगोंग लेक से जिन सैनिकों को हटाया है उन्हें आगे जाकर रुतोग इलाके में बसाया जा रहा है. इन इलाकों में झोपड़ी जैसे घर बनाए गए हैं. यह इलाका पैंगोंग झील से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है. रुतोग के इस इलाके में 2019 से ही सैन्य गतिविधि बढ़ी है, जिसमें रडार सिस्टम, जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल, हेलिपोर्ट, टैंक ड्रिल्स जैसी गतिविधि शामिल है.