शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने इस दावे पर कड़ी आपत्ति जताई है कि केवल पंजाब के किसान ही कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार की गलतफहमी है और ऐसा कह कर आंदोलन के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश भर के किसान धरना स्थलों पर बैठे हैं और देश भर में कृषि कानूनों के खिलाफ नाराजगी और गुस्सा है. इसके अलावा, आंदोलनकारी किसानों को जेल से निकालने के सवाल पर हरसिमरत कौर ने कहा कि ये पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की जिम्मेदारी है कि वे निर्देषों की मदद करें.