MRSAM-Barak-8 missile inducted into IAF: भारतीय वायु सेना में एक और दमदार एयर मिसाइल शामिल हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (MRSAM) की पहली यूनिट को जैसलमेर में वायुसेना के बेड़े में शामिल किया. रक्षा मंत्री ने इस मिसाइल को 'गेम चेंजर बताया है. इस मिसाइल सिस्टम को बराक आठ एयर डिफेंस सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है.
इस एयर डिफेंस सिस्टम का रेंज 70 किलोमीटर है और यह किसी भी लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और सामने से आ रही मिसाइल को तबाह कर सकता है. मिसाइल को ताकत इसमें लगे रॉकेट मोटर देते हैं. सिस्टम में एडवांस रडार, कमांड एंड कंट्रोल, मोबाइल लॉन्चर और रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर के साथ इंटरसेप्टर भी है. MRSAM को भारत की तीनों सेनाओं और इजराइल डिफेंस फोर्स इस्तेमाल करेगी.
यह भी पढ़ें: Emergency Landing Field: पाक सीमा के पास इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का उद्घाटन, राजनाथ बोले 'दे दिया संदेश'
बता दें इस सिस्टम को विकसित करने के लिए इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी DRDO के बीच एक दशक पहले डील पर दस्तखत की गई थी.