मुंबई ड्रग्स मामले में गवाह प्रभाकर सैल की ओर से NCB पर लगाए गए आरोपों के बीच सोमवार को स्पेशल NDPS कोर्ट में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पेश हुए और 2 एफिडेविट दाखिल हुए.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा उनपर लगाए गए आरोप के खिलाफ वानखेड़े ने कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं. समीर वानखेड़े ने अपने हलफनामे में अदालत से उन्हें धमकी देने और जांच में बाधा डालने के प्रयासों का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.
इससे पहले वानखेड़े ने रविवार को मुंबई के पुलिस कमिश्नर को भी चिट्ठी लिख उन्हें साजिश में फंसाने की आंशका जाहिर की थी, और लिखा था कि कुछ लोगों के 'गलत आरोपों और इरादों के कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर ने रविवार को कहा था कि उसने एक अन्य गवाह किरण गोसावी को 18 करोड़ रुपए की डील की बात करते सुना और ये भी सुना कि इसमें से आठ करोड़ रुपए वानखेड़े को दिए जाएंगे.