मुंबई के समुद्र तट पर एक क्रूज़ में कथित रेव पार्टी (Mumbai Raid Party) पर रेड के सिलसिले में एनसीबी 8 लोगों से पूछताछ कर रही है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जयसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा से पूछताछ की जा रही है .ये रेड शनिवार देर रात मारी गई और एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
इस बीच हिरासत में लिए गए 8 में से 3 लोगों का मेडिकल एक्जामिनेशन भी करवाया गया है,
जिनमें आर्यन खान भी शामिल है.
NCB Raid: मुंबई में क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापा, 10 लोग हिरासत में लिए गए