हाल ही में कुछ संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि मुबंई (Mumbai) की लोकल ट्रेन (local train) इनके निशाने पर थी. इसी के मद्देनजर अब वेस्टर्न रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर और सतर्क हो गई है. मुंबई में चर्चगेट से लेकर विरार तक इंटीग्रेटेड सिस्टम लगाया जा रहा है. इसके तहत 2700 खास सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, जिसमें से 450 एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर लगेंगे.
वेस्टर्न रेलवे के CPRO सुमित ठाकुर ने ABP न्यूज से बातचीत में बताया कि इन कैमरों की खासियत है कि जैसे ही इनके सामने से कोई संदिग्ध गुजरेगा एजेंसी के कंट्रोल रूम में अलार्म बजेगा, और उसे पकड़ना आसान हो जाएगा.
उन्होंने बताया की हमने ईडी, सीबीआई , आईबी, आरएडबल्यू और लोकल पुलिस से संपर्क कर संदिग्ध आरोपियों का डेटा बेस मांगा है, ताकि उसे हम अपने सिस्टम में डाल सके. ऐसे में हमारे पास संदिग्धों के चेहरे, आंखों से जुड़ी जानकारी होगी, और मास्क पहनने पर भी कैमरा उनकी पहचान कर सकेगा.