Extortion Case: 232 दिनों से गायब चल रहे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और वर्तमान डीजी होम गार्ड परमबीर सिंह अचानक गुरुवार को मुंबई में प्रकट हो गए। वे सबसे पहले क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे और उनसे वसूली केस में तकरीबन 7 घंटे की कड़ी पूछताछ हुई. इसी केस में सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हुआ था और कुछ दिन पहले उन्हें भगोड़ा भी घोषित किया गया था.
वहीं, क्राइम ब्रांच ऑफिस से बाहर निकलने पर परामबीर ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. परमबीर बोले- 'सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे है. आगे भी जहां जरूरत होगी जांच में पूरा सहयोग करेंगे. मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है.'
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक स्टेट CID और ठाणे पुलिस ने परमबीर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. सिंह के खिलाफ उगाही, वसूली समेत अब तक 5 मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक की जांच मुंबई, एक की ठाणे और तीन मामलों की जांच स्टेट CID कर रही है.
ये भी पढ़ें| Punjab Congress: CM चन्नी के खिलाफ सिद्धू ने खोला मोर्चा! क्यों दी भूख हड़ताल की धमकी?