रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के खिलाफ 2018 के एक केस के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने अर्नब को उनके घर से हिरासत में ले लिया है. उन्हें महाराष्ट्र CID ने 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक की मौत की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया है. खबर है कि अर्नब को अलीबाग ले जाया गया है. हालांकि अर्नब गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उन पर शारीरिक हमला किया गया है. रिपब्लिक टीवी चैनल के स्क्रीनशॉट में भी दिख रहा है कि मुंबई पुलिस अर्नब गोस्वामी के घर में प्रवेश कर रही है और वहां झड़प हो रही है.