स्टेशन परिसरों और ट्रेन के अंदर आपराधिक घटनाएं आम बात हैं और अक्सर ऐसी घटनाओं की खबरें आती हैं. इससे निपटने के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने बड़ा कदम उठाया है. वेस्टर्न रेलवे मुंबई के लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए 2, 729 एचडी कैमरा लगाया है. आपको बता दें कि ये सभी कैमरे इंटीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम (Integrated Surveillance System) से लैस हैं. जिसकी मदद से किसी भी आपराधिक घटनाओं को रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें : Mumbai Police ने बॉलीवुड को बताया महिला विरोधी, 'कबीर सिंह' समेत कई फिल्मों के डायलॉग पर उठाए सवाल
वेस्टर्न रेलवे के अधिकारी सुमित ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी है. सुमित ठाकुर ने कहा है कि हम विरार से चर्चगेट तक मुंबई लोकल ट्रेन नेटवर्क के अपने सभी 30 स्टेशनों में 4K तकनीक से लैस कर रहे हैं.गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय रेलवे ने भी देशभर के कई ट्रेनों में इंटीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम लगा चुका है.