Munawwar Rana: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मशहूर शायर मुन्नवर राना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. राना को अब जेल भी जाना पड़ सकता है. दराअसल शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने मुनव्वर राना की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. साथ ही हाईकोर्ट की 2 सदस्यीय खंडपीठ ने मुन्नवर राना के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की याचिका भी खारिज कर दी है.
बता दें कि मुन्नवर राना ने महर्षि वाल्मीकि (Maharishi Valmiki) की तुलना तालिबान (Taliban) से की थी. इसे लेकर सामाजिक सरोकार फाउंडेशन ने राना के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने FIR दर्ज कराया गया है, वाल्मीकि समाज के नेता पीएल भारती की शिकायत के बाद राना के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. राना इनसे बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण में गए थे, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है.