दिल्ली स्थित AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना का जो नया स्ट्रेन फिलहाल देश में फैला हुआ है, ये पहले वाले से कहीं ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने बताया कि म्यूटेशन के बाद ये और मजबूत हो गया है, और बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. डॉ. गुलेरिया के मुताबिक बीते साल से अब तक SARS-CoV-2 वायरस में कई म्यूटेशन देखे गए हैं, लेकिन मौजूदा म्यूटेशन वाला स्ट्रेन काफी भयावह है.
यह भी पढ़ें | हरिद्वार कुंभ पर बढ़ा कोरोना का खतरा, कई साधु-संतों समेत 386 पॉजिटिव
ये संक्रमित आदमी के संपर्क में आने वाले 80-90 फीसदी लोगों को अपना शिकार बना रहा है, जबकि पुराने वाले स्ट्रेन में ये आंकड़ा महज 30-40 प्रतिशत था. मतलब ये नया म्यूटेंट स्ट्रेन जिसे बहुत से साइंटिस्ट इंडियन स्ट्रेन भी कह रहे हैं, वो पिछले वाले से करीबन 3 गुना ज्यादा ताकतवर है.
आपको बता दें कि अब तक अमेरिकी स्ट्रेन, यूके स्ट्रेन, साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन और ब्राजीलियन स्ट्रेन की पहचान की जा चुकी है, और अब 'इंडियन स्ट्रेन' को लेकर भी रिसर्च सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें | देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी, 24 घंटे में आए करीब 1.69 लाख केस