ओला इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु में आगामी दो-पहिया उत्पादन प्लांट पर काम शुरू कर दिया है. ये दुनिया का सबसे बड़ा दो-पहिया उत्पादन प्लांट होगा और इस मेगा-फैक्ट्री को 500 ऐकड़ में बनाया जा रहा है. ओला ने इस काम के लिए दिसंबर 2020 में तमिलनाडु सरकार के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए हैं और ज़मीन का अधिग्रहण इसी साल जनवरी में पूरा हुआ है. ओला ने इस प्लांट को बनाने के लिए 2,400 करोड़ रुपए का निवेश किया है जिसपर अब पूरी रफ्तार से काम किया जा रहा है. इस प्लांट में पहले चरण का काम अगले कुछ महीनों में शुरू किया जाएगा और सालाना 20 लाख वाहनों का उत्पादन पहले चरण में शुरू कर दिया जाएगा. कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाज़ार में इस साल के अंत तक लॉन्च कर दी जाएगी.