स्कोडा ऑटो इंडिया ने अगामी कुशक के इंटीरियर के डिज़ाइन स्कैच जारी कर दिए हैं. इन स्कैच में एसयूवी का मिनिमलिस्ट डिज़ाइन लेआउट और दो रंगों वाला ट्रीटमेंट दिखाई दिया है. इन स्कैच में 10-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की जानकारी भी सामने आ गई है. एसयूवी के साथ डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, दो-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील, बड़े एयरकॉन वेंट्स और सामान रखने की काफी जगह दी गई है. स्कोडा कुशक का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होगा और कंपनी ने इसका बाहरी हिस्सा स्कैच के माध्यम से पहले ही दिखा दिया है. बिल्कुल नई इस कार को 18 मार्च 2021 को दुनिया के सामाने पेश किया जाएगा और साल के अंत तक इसे लॉन्च किया जाएगा.