हाल के दिनों में अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे बाबा रामदेव (Ramdev) ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद (Controversy) बढ़ने का अंदेशा है. रामदेव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. रामदेव के मुताबिक वो ‘योग’ और ‘आयुर्वेद’ का डबल डोज ले रहे हैं और उनको कोरोना वैक्सीन (vaccine) लगवाने की कोई जरूरत नहीं है. अपने बयान में उन्होंने जोड़ा कि वो पिछले कई सालों से लगातार योग का अभ्यास कर रहे हैं जिससे उन्हें संक्रमण का खतरा नहीं है.
रामदेव यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि वायरस के कितने भी वेरिएंट आ जाएं, उन्हें संक्रमण से कोई खतरा नहीं होने वाला है क्योंकि उन्हें योग संभाल लेगा.