नगालैंड पुलिस (Nagaland Police ) ने मोन जिले में आम नागरिकों (civilians) पर फायरिंग के सिलसिले में इंडियन आर्मी के 21 पैरा स्पेशल फोर्स के जवानों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. FIR में नगालैंड पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों की ओर से मोन जिले के ओटिंग में अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें 13 ग्रामीणों की मौत हुई. राज्य पुलिस की ओर से ये भी आरोप लगाया कि सुरक्षाबलों का इरादा ही नागरिकों की हत्या करना और उन्हें घायल करना था क्योंकि उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों ने पुलिस थाने से गाइड प्रदान करने की कोई मांग नहीं की थी.
ये भी देखें । Nagaland में फायरिंग से दिल्ली तक हड़कंप, कम से कम 13 की मौत, जांच के लिए बैठी SIT
प्रदेश सरकार ने IGP नगालैंड की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय SIT का गठन किया है. बता दें कि शनिवार रात सुरक्षाबलों द्वारा की गई फायरिंग में हुई 13 लोगों की मौत से बवाल मचा है. ये घटना तब हुई जब कुछ कोयला खदान कर्मी एक पिकअप वैन में सवार होकर घर लौट रहे थे. वहीं सेना की ओर से इस घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश देते हुए कहा गया कि इस दौरान एक सैन्यकर्मी की भी मौत हुई जबकि अन्य सैनिक घायल हुए हैं.