Nagaland Firing: नगालैंड के मोन जिले में शनिवार रात सुरक्षाबलों (security forces) द्वारा कथित फायरिंग की घटना में कम से कम 13 नागरिकों की मौत से बवाल मच गया है. बताया जा रहा है कि शवों को देख गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों की गाड़ियों में आग लगा दिया. इलाके तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने लोगों से शांति की अपील की है. साथ ही इस मामले की जांच के लिए उन्होंने SIT का गठन कर दिया है.
सीएम ने ट्वीट कर मोन के ओटिंग में हुई इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि घटना की जांच उच्च स्तरीय एसआईटी करेगी और देश के कानून के अनुसार न्याय मिलेगा.
ये भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती: लखनऊ में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज...वरुण का सवाल, आपके बच्चे होते तो यही व्यवहार होता?
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है. शाह ने पीड़ित परिवारों के प्रति दुख जताते हुए लिखा कि उच्च स्तरीय SIT इस मामले की जांच करेगी और न्याय मिलेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग की ये घटना मोन जिले के ओटिंग गांव की है. हमले में मारे गए लोग एक पिकअप मिनी ट्रक से वापस लौट रहे थे, लेकिन काफी देर बाद भी घर ना लौटने पर ग्रामीणों को इस घटना का पता चला...जिसके बाद आगजनी, बवाल और इलाके में अशांति का माहौल है.