Congress: कांग्रेस का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नगालैंड (Nagaland) में सुरक्षा बलों की गोलीबारी (firing) से जुड़ी घटना के मद्देनजर जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगा और एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट (report) सौंपेगा. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस प्रतिनिधिमंडल का गठन किया. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह, नगालैंड के पार्टी प्रभारी अजय कुमार, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और एंटो एंटनी शामिल हैं.
उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नगालैंड के स्थानीय कांग्रेस नेताओं के मौके का दौरा करने का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य के लोगों के साथ खड़ी है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. नगालैंड, हम आपके साथ हैं.
यह भी पढ़ें: Nagaland फायरिंग पर अमित शाह ने जताया दुख, कहा- गलतफहमी में हुई घटना, SIT एक महीने में पूरा करेगी जांच
गौरतलब है कि नगालैंड के मोन जिले में पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी. इसकी जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है.