नागालैंड (Nagaland) में गलत ऑपरेशन में मारे गए मजदूरों के मामले में अब नागा जनजाति (Naga tribe) ने सरकार को अपनी 5 सूत्रीय मांग सौंपी है. दरअसल नागालैंड के मोन जिले के कोन्याक में नागा जनजाति का सबसे बड़ा निकाय है. इनकी मांग है कि दोषी पैरा-एसएफ कमांडोज़ (Para-SF Commandos) को 30 दिनों के अंदर गिरफ्तार किया जाए और विवादित AFSPA कानून को तुरंत हटाया जाए. इससे पहले नागालैंड के CM नेफ्यू रियो (Nagaland CM Neiphiu Rio) मारे गए नागरिकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. उन्होंने भी AFSPA कानून को तुरंत हटाने की मांग की थी.
ये हैं नागा जनजाति की पांच मांगें
1. स्वतंत्र जांच कमेटी का गठन का गठन करें, दो सदस्य नागा समाज के होंगे
2. सभी आरोपी सैन्य कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करें, सजा मिले
3. सेना कर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण 30 दिनों में सार्वजनिक करें
4. पूरे पूर्वोत्तर से AFSPA कानून को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए
5. नागालैंड के मोन जिले से असम राइफल्स की तत्काल वापसी हो
बता दें कि AFSPA कानून कई दशकों से नागालैंड और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में लागू है. इस कानून के तहत सुरक्षा बल कहीं भी कार्रवाई कर सकते हैं और बिना किसी पूर्व वारंट के गिरफ्तारी कर सकते हैं.