ये है नैनीताल शहर की नैनी झील (Naini Lake) और ये है मॉल रोड लेकिन लगता है कि झील और रोड का फर्क खत्म हो गया है. सड़क पर इतना पानी है कि लगता है जैसे नैनी ने लोकेशन बदल बदल ली हो. हालांकि बुधवार को मंगलवार जैसे हालात नहीं हैं, जब करीब 14 घंटे लगातार हुई बारिश ने अक्टूबर महीने में नैनीझील के जलस्तर के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और झील का पानी ओवरफ्लो होकर माल रोड तक पहुंच गया था जिसके बाद लोगों को बचाने के लिए सेना को सड़क पर उतरना पड़ा. अब धीरे-धीरे पानी उतर रहा है लेकिन हालत सामान्य होने में वक्त लगेगा.
इस बीच खराब हुए हालात को देखते हुए सैलानी भी होटलों में ही दुबके रहे. कुछ के मुताबिक पहाड़ों पर छुट्टी बुरे सपने में तब्दील हो गई. होटलों में फंसे लोगों की फोन चार्जिंग खत्म हो गई, और पैसे भी खत्म हो गए. ऐसे में कुछ ने घर वापस लौटना ही बेहतर समझा तो उनकी शिकायत ये थी कि टैक्सी वालों ने उनसे ओवरचार्ज किया.
बता दें कि मंगलवार को भारी बारिश की वजह से नैनीताल में हालात बेहद खराब थे. झील का पानी ओवरफ्लो होकर दुकानों में घुसने लगा था तो सेना की मदद से दुकानदारों को सुरक्षित निकाला गया.
ये भी पढ़ें| Shopian Encounter: पुलवामा में मजदूरों की हत्या करने वाले दो आतंकी शोपियां में ढेर