गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों के नामों को गणतंत्र दिवस से पहले वॉर मेमोरियल में अंकित किया गया है. इससे पहले अक्टूबर 2019 से लेकर सितंबर 2020 के बीच अलग-अलग ऑपरेशन्स में मारे गए 90 जवानों के नामों को यहां अंकित करने का आदेश जारी किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर ये नाम वॉर मेमोरियल में नहीं लिखे गए होते तो 26 जनवरी को पीएम इन शहीदों को श्रद्धांजली नहीं दे पाते. बता दें कि 15 जून 2020 को गलवान घाटी में हुई झड़प में 20 जवान शहीद हुए थे