चीन पर नकेल कसने और कोरोना वैक्सीन पर सहयोग बढ़ाने के मकसद से आज क्वाड की पहली शिखर वार्ता शुरू होगी. इस वर्चुअल मुलाकात में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक मंच पर शिरकत करेंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशिदो सूगा भी इसमें शिरकत करेंगे. बैठक में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा होगी. इसके अलावा वैक्सीन निर्माण के क्षेत्र में निवेश के लिए भारत निवेश का भी आग्रह कर सकता है. दुनिया में भारत वैक्सीन के सबसे बड़े निर्माता के तौर पर उभरा है. लिहाजा इस क्षेत्र में निवेश बढ़ाकर भारत वैक्सीन डिप्लोमेसी को भी और धार देना चाहता है. ये शिखर वार्ता भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे शुरू होगी.