PM मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के साबरमति आश्रम से अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की. पूरे देश ये कार्यक्रम देश की आजादी की 75वीं सालगिरह के लिए हो रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हम नेहरू, पटेल और सुभाष जैसे महापुरुषों के सपनों का भारत बनाने की ओर कदम बढ़ाए रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण में 1857 की क्रांति से लेकर देश की आजादी मिलने तक की शख्सियतों का जिक्र किया.
बाईट-
इसी कार्यक्रम में PM मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से नवसारी में दांडी तक जाने वाले 81 पदयात्रियों को झंडी दिखाकर भी रवाना किया. बता दें कि अमृत महोत्सव 15 अगस्त, 2022 से 75 हफ्ते पहले आज शुरू हुआ है और 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा.