कोरोना के वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बोल रहे थे पीएम ने उनको बीच में ही टोक दिया. दरअसल सीएम खट्टर कोरोना के हालातों के बारे में बात कर रहे थे तभी पीएम ने उनको बीच में टोकते हुए कहा कि कोरोना के आंकड़े न बताएं बल्कि इससे बचने की रणनीति पर चर्चा करें.