कोरोना वायरस(coronavirus news) के जारी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) देश के 9 सबसे प्रभावित राज्यों के 46 जिलों के कलेक्टरों और चंडीगढ़ के प्रशासक से बात करेंगे. इस मीटिंग में इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. एक ऐसी ही मुलाकात 20 मई को होगी जिसमें पीएम मोदी 10 राज्यों के सीएम और 54 जिलधिकारियों से बात करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए होने वाली इस बैठक में जिलों में कोरोना के रोकथाम को लेकर चर्चा होगी. मंगलवार को होने वाली बैठक में तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, गोवा, हिमाचल, दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के सीएम और अधिकारी समेत चंडीगढ़ के प्रशासक मौजूद रहेंगे. मीटिंग 11 बजे शुरू होगी.