दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नरेश टिकैत का दावा है कि किसानों के समर्थन में कई बीजेपी नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. नरेश टिकैत ने ट्वीट कर के कहा कि, मेरे पास आज कई भाजपा नेताओं का फोन आया है, उनका कहना है भाई साहब हम भी इस्तीफा दे रहे हैं, पार्टी में रहकर यूं किसानों का अपमान होते नहीं देख सकते, अगर अब भी हम चुप रहे तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी. बता दें नरेश टिकैत ने ये भी कहा था कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे और मेरे छोटे भाई राकेश टिकैत के ये आंसू व्यर्थ नहीं जाएंगे. अब हम इस आंदोलन को निर्णायक स्थिति तक पहुंचा कर ही दम लेंगे.