देश में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे तमाम उपायों का असर लगातार बढ़ रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 499 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 447 लोगों की मौत हो गई.
देश में अब सक्रिए मामलों की संख्या चार लाख दो हजार 188 है. देश का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.40 फीसदी हो गया है. इन आंकड़ों से ये उम्मीद बंधी है कि कोरोना की तीसरी लहर फिलहाल दूर है.
ये भी पढ़ें: ICMR ने कहा- कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्सिंग और मैचिंग स्टडी में बेहतर परिणाम दिखे
राहत की बात ये भी है कि देश में कोरोना के नए मरीजों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 हजार 686 मरीज ठीक हुए हैं.
वैक्सीनेशन (Vaccination) की बात करें तो देश में बीते 24 घंटे में 55 लाख 91 हजार 657 खुराक दी गई है. जिससे वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा बढ़कर 50 करोड़ 68 लाख 10 हजार 492 हो गया है. केन्द्र सरकार के मुताबिक राज्यों के पास फिलहाल 2.33 करोड़ वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं. केन्द्र का दावा है कि उसने राज्यों को अब तक 52.40 करोड़ डोज़ दिए हैं.