विवादों में फंसे NCB अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को रामदास आठवले (Ramdas Athawale) के बाद अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का भी समर्थन मिला है. इसपर NCP नेता नवाब मलिक ने पूछा है कि अरुण हलदार ने समीर को कैसे क्लीन चिट दी है ? उन्हें पहले जांच करनी चाहिए थी और विस्तृत रिपोर्ट जमा करानी चाहिए थी. हम उनकी शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे.
बता दें कि समीर वानखेड़े की जाति और धर्म को लेकर कई दिनों से विवाद जारी है. इसी बीच राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर (Arun Halder) समीर के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने समीर से जुड़े जाति प्रमाण पत्रों की जांच की. उन्होंने कहा कि समीर के परिजनों की ओर से जो कागजात दिखाए गए हैं उनसे ये मालूम पड़ता है कि वे अनुसूचित जाति के महार समाज से संबंध रखते हैं.
Sameer Wankhede मामले में रामदास आठवले की एंट्री, कहा- समीर दलित, पार्टी उसके साथ
इतना ही नहीं हलदार ने ये भी कहा कि समीर वानखेड़े ने जो काम किया है वह एनसीबी (NCB) के लिए गर्व की बात है. वानखेड़े उन्होंने कहा कि वानखेड़े पर व्यक्तिगत आरोप लगाना गलत है.