Raising Day: शुक्रवार को NSG के 37वें स्थापना दिवस के मौके को सेलिब्रेट करते हुए कमांडो ने एक से बढ़कर एक साहसी करतब दिखाए. हरियाणा के मानेसर स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कैंपस में इन कमांडो ने हेलिकॉप्टर से उतरने से लेकर डॉग स्क्वैड के साथ मॉक ड्रिल किया.
आप भी देखें ब्लैक कैट्स कहे जाने वाले इन NSG कमांडों का शौर्य और साहस से भरपूर ये शानदार स्टंट.