लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की हिंसा के बाद कांग्रेस बीजेपी पर बेहद आक्रामक तेवरों में दिख रही है. जहां पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इस मामले में आरोपों के घेर में आए आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं तो नवजोत सिंह सिद्धू ने भी गुरुवार को मांग की है कि अगर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वो भूख हड़ताल पर बैठेंगे. मोहाली से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होते वक्त सिद्धू ने इस बात की घोषणा की. बता दें कि बुधवार को ही इस बात की घोषणा कर दी गई थी कि पंजाब कांग्रेस सिद्धू की अगुवाई में मोहाली से लखीमपुर खीरी तक मार्च करेगी.
पंजाब कांग्रेस में अंदरुनी उथल-पुथल को लेकर सुर्खियों के केंद्र में आए नवजोत सिंह सिद्धू अब लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर खासे आक्रामक दिख रहे हैं, इसी घटना को लेकर पहले भी प्रदर्शन कर चुके सिद्धू ने दो दिन पहले हिरासत में ली गई प्रियंका गांधी की रिहाई और आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग यूपी सरकार के सामने रखी थी और इसके लिए उन्होंने योगी सरकार को बुधवार तक का वक्त भी दिया था, जिसकी समय सीमा खत्म होने के बाद उन्होंने गुरुवार को मोहाली से लखीमपुर खीरी तक मार्च शुरू कर दिया.