पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) ने अपने एक ट्वीट के ज़रिए राहुल और प्रियंका गांधी के लिए वफादारी का इज़हार किया है. शनिवार को सिद्धू ने कहा कि वो पद पर रहे या ना रहें लेकिन हमेशा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़े रहेंगे. अपने इस ट्वीट में सिद्धू ने कहा कि वो महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलते रहेंगे और भले ही नकारात्मक ताकतें उन्हें हराने की कोशिश करती रहें लेकिन वो सकारात्मक ऊर्जा के साथ पंजाब और पंजाबियत की जीत के लिए काम करते रहेंगे.दरअसल सिद्धू को इसी साल 25 जुलाई को पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन इस दौरान वो तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर आक्रामक रुख दिखाते रहे.
हालांकि सिद्धू ने संगठन पर अपनी मजबूत पकड़ दिखाई और कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से त्यागपत्र देना पड़ा, जिसके बाद सिद्धू को उम्मीद थी कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है लेकिन इसमें चरणजीत सिंह चन्नी बाज़ी मार ले गए, चन्नी ने सीएम बनने के बाद कार्यवाहक डीजीपी और एडवोकेट जनरल के पद की नियुक्ति की जिसमें सिद्धू के सुझाव की अनदेखी की गई, साथ ही मंत्रिमंडल गठन को लेकर दिए गए सुझावों में भी मिली उपेक्षा के बाद सिद्धू ने अपना इस्तीफा आलाकमान को दे दिया, जो कि अभी भी पेंडिंग ही है.