एक अर्से से बगावत और अंदरूनी कलह से जूझ रही पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के लिए शुक्रवार का दिन थोड़ी राहत लेकर आया. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot Sidhu) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपनी मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला कर लिया है और अब वो प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर बने रह सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने दी. वहीं इस बैठक के बाद बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि सारे विवाद सुलझा लिए गए हैं और उन्होंने राहुल गांधी को अपनी चिंताओं से अवगत करा लिया है. आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से तनातनी और उसके बाद सीएम चरणजीत चन्नी की ओर से की गई नियुक्तियों के मसले पर नवजोत सिंह सिद्धू नाराज हो गए थे और उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को सौंप दिया था.
राहुल के साथ हुई इस मुलाकात से एक दिन ही पहले ही, उन्होंने कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और पंजाब प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात की थी और उन मुद्दों से वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया, जिनको लेकर उन्होंने पिछले दिनों पद छोड़ा था.
ये भी पढ़ें| Petrol-Diesel Price: फिर पेट्रोल-डीजल ने दिया झटका, कई शहरों में 100 के पार डीजल