Mata Vaishno Devi Mandir: गुरुवार से शारदीय नवरात्र (Navratri) शुरू हो गए हैं. ऐसे में देशभर के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. जम्मू-कश्मीर के कटरा (Katra) में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
माता के दर्शन के लिए भक्त लंबी-लंबी कतारों में जयकारे लगाते देखे जा सकते हैं. यहां कोविड-19 के बाद पहली बार भक्तों के लिए दरबार पूरी तरह से खोला गया है. 9 दिन तक चलने वाले इस त्यौहार के लिए मंदिर जाने वाले हर रास्ते पर फूलों और फलों से सुंदर सजावट की गई है.
वहीं माता वैष्णो देवी मंदिर श्राइन बोर्ड की तरफ से कोविड गाइडलाइंस और सुरक्षा को लेकर भी पूरे इंतजाम किए गए हैं.