कोरोना की वजह से भारतीय नौसेना के वरिष्ठतम सबमरीनर वाइस एडमिरल श्रीकांत का निधन हो गया है. सोमवार देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. श्रीकांत प्रोजेक्ट सीबर्ड के महानिदेशक थे और इससे पहले NDC के परमाणु सुरक्षा महानिरीक्षक और कमांडेंट के तौर पर भी उनकी नियुक्ति हुई थी. श्रीकांत के असामयिक निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा- रक्षा मंत्रालय और नौसेना वाइस एडमिरल श्रीकांत के योगदान और सेवा को हमेशा याद रखेगी.