गुरुवार का दिन NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) और NCB अधिकारी समीर (Sameer Wankhede) वानखेड़े के बीच हुए आरोप- प्रत्यारोप के नाम रहा. नवाब मलिक ने एक के बाद एक वानखेड़े पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. सबसे पहले एक ट्वीट के ज़रिए मलिक ने वानखेड़े पर आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री मालदीव में थी, तब वानखेड़े ने मालदीव और दुबई जाकर फिल्म उद्योग से अवैध वसूली की.
मलिक के आरोपों के बाद ना सिर्फ वानखेड़े बल्कि NCB ने भी इस मसले पर सफाई दी. वानखेड़े ने कहा कि वो मालदीव गए थे और इसके लिए उन्होंने अपने विभाग से परमिशन ली थी. वो परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए थे और इस ट्रिप को वसूली कहना गलत है, वहीं NCB ने भी अपने बयान में साफ कहा कि वानखेड़े ने मालदीव जाने के लिए विभाग से इजाजत ली थी.
हालांकि मलिक यहीं नहीं रुके उन्होंने एक तस्वीर भी ट्वीट की, मलिक ने दावा किया कि कथित तस्वीर 10 दिसंबर 2020 को दुबई के ग्रैंड हयात होटल में ली गई है और इसमें वानखेड़े अपनी बहन के साथ दिखाई पड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि तस्वीर वानखेड़े की बहन के सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि वो परिवार के साथ दुबई गए थे.
हालांकि इस आरोप पर भी वानखेड़े ने सफाई देते हुए कहा कि दिसंबर 2020 में वो मुंबई में ही थे और दुबई नहीं गए थे. वहीं एनसीबी ने भी वानखेड़े की बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनकी ओर से दुबई जाने की परमिशन कभी ली ही नहीं गई. वानखेड़े ने कहा कि वो इस मामले में मलिक के खिलाफ़ कानूनी रास्ता अख्तियार करेंगे.
Ananya Panday से NCB ने करीब 2 घंटे की पूछताछ, आज सुबह 11 बजे फिर बुलाया