मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में एनसीबी की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाने वाले एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक अब भी ब्यूरो पर तीखे हमले कर रहे हैं. अब उन्होंने आरोप लगाया है कि NCB के गवाह फिक्स्ड हैं. मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की वकील बहन जैसमीन वानखेड़े की फ्लेचर पटेल नाम के एक शख्स के साथ तस्वीर दिखाते हुए इशारों इशारों में आरोप लगाया है कि एक तरफ जहां फ्लेचर की समीर वानखेड़े के साथ नजदीकी है वहीं वो एनसीबी के कई मामलों में पंच विटनेस होता है. एक ट्वीट के जरिए मलिक ने पूछा है कि Fletcher Patel कौन हैं ? उसका NCB और उसके एक अधिकारी से क्या संबंध है ? इस तस्वीर में Fletcher किसी के साथ नज़र आ रहे हैं, जिसे वो माई लेडी डॉन कह रहे हैं.ये लेडी डॉन कौन है ?
CWC Meet में ज्यादातर ने उठाई राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की मांग, राहुल ने कहा- सोचूंगा
एनसीबी पर लगाए गए आरोपों पर समीर वानखेड़े ने कहा, "सत्यमेव जयते." इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाने वाले नवाब मलिक को शुभकामनाएं भी दीं.
इससे पहले भी नवाब मलिक बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली और के गोसावी की एनसीबी की के साथ नज़दीकी और उनकी भूमिका पर सवाल उठा चुके हैं. मलिक ने आरोप लगाया था कि बीजेपी
एनसीबी के जरिए अपने राजनीतिक विपक्षियों पर शिकंजा कस रही है