महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक बार फिर NCB अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर 'फोटो बम' से हमला बोला है. मलिक ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की है. जिसे समीर के पहले निकाह की तस्वीर बताई जा रही है. इसमें वे जालीदार टोपी पहने हुए हैं और साथ में काज़ी दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में समीर के हस्ताक्षर वाला निकाह नामा भी है. इसके साथ ही नवाब मलिक ने कैप्शन में लिखा कि कबूल है, कबूल है, कबूल है...यह क्या किया तूने Sameer Dawood Wankhede?
Aryan Khan Updates: आर्यन खान को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, नवाब मलिक बोले- फर्जीवाड़ा उजागर
दरअसल, नवाब मलिक द्वारा जारी ये तस्वीरें ने उन सभी दावों को मजबूती दी है, जिसका वे पहले से दावा करते आ रहे हैं कि समीर वानखेड़े ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाया था. वैसे इस संबंध में बॉम्बे हाईकोर्ट में समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज करवाया है.