Nawab Malik releases another video: एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक हर रोज नए-नए खुलासे कर रहे हैं. अब शुक्रवार को मलिक ने क्रूज पर डांस करते एक शख्स का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शख्स के साथ एक महिला भी मस्ती में झूमती नजर आ रही है. वीडियो के साथ नवाब मलिक ने लिखा- काशिफ खान (Kashif Khan on Cruise Ship) का क्रूज शिप पर डांस करते हुए वीडियो.
दरअसल काशिफ खान फैशन टीवी के एमडी हैं, और नवाब मलिक ने पहले कहा था कि, क्रूज पर छापे के दौरान जो पार्टी चल रही थी उसे काशिफ ने ही ऑर्गनाइज किया था.
मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर काशिफ खान ने भी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं आहत हूं. मैं क्रूज पार्टी के आयोजकों को बिल्कुल नहीं जानता. सेक्स रैकेट और ड्रग तस्करी से कोई लेना-देना नहीं. काशिफ ने ये भी कहा कि, वो समीर वानखेड़े को भी नहीं जानता और हर तरह की जांच में मदद को तैयार हैं.
बता दें कि नवाब मलिक ने इससे पहले क्रूज शिप पर दाढ़ी वाले शख्स को लेकर सवाल उठाए थे. माना जा रहा था कि यह दाढ़ी वाला शख्स काशिफ खान ही है. मलिक ने काशिफ खान पर इंटरनेशनल ड्रग माफिया (International Drug Mafia) होने का आरोप लगाया था. मलिक के मुताबिक काशिफ सेक्स रैकेट चलाता है और उसके समीर वानखेड़े के संबंध हैं.