Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सरकारी जांच (central investigation agency) की ओर इशारा किया है. नवाब मलिक ने शुक्रवार रात कहा कि उन्हें पता चला है कि कुछ 'सरकारी मेहमान' जल्द ही उनसे मिलने आ रहे हैं. NCP नेता ने ट्वीट कर कहा कि, 'साथियों, मैंने सुना है कि आज या कल में मेरे घर सरकारी मेहमान आने वाले हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. डरना मतलब रोज-रोज मरना, हमें डरना नहीं, लड़ना है. गांधी लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से.'
दरअसल, नवाब मलिक का ये इशारा केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर है. उन्होंने समीर वानखड़े मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में माफी मांगने के बाद किया है.
यह भी पढ़ें: केरल के फिल्म निर्माता अली अकबर बने हिंदू, CDS की मौत पर खुशी मनाने वालों से नाराज
बता दें नवाब मलिक ने पिछले महीने दावा किया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने यहां उनके आवास पर रेकी करने की कोशिश की थी और उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के बारे में सूचना जुटाने की कोशिश की थी.