मुंबई क्रूज ड्रग्स (Mumbai Cruse Drug Case) मामले को लेकर NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ एक बाद एक खुलासा करने में जुटे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने बुधवार को एक और ट्वीट कर के सस्पेंस पैदा कर दिया है. दरअसल इस बार नवाब मलिक ने दिवाली की मुबारक बाद देते हुए लिखा, शुभ दीपावली. आप सभी की दिवाली मंगलमय हो. होटल द ललित में छुपे हैं कई राज...मिलते हैं रविवार को. नवाब मलिक के इस ट्वीट के बाद लोगों के बीच कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है.
इसस पहले नवाब मलिक ने मंगलवार को समीर वानखेडे पर मंहगे कपड़े, जूते और घड़ियां पहनने को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं मंगलवार को समीर वानखेड़े ने भी इन आरोपों पर नवाब मलिक को जवाब देते हुए सभी आरोपों का खंडन किया था.