Nawab Malik Vs Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में ड्रग्स केस की जांच अब राजनीतिक के साथ साथ कानूनी लड़ाई का भी रूप ले रही है. राज्य सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की बेटी नीलोफर ने अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को कानूनी नोटिस भेजते हुए माफी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ऐसा ना होने पर वो मानहानि का केस करेंगी.
वहीं नवाब मलिक के दामाद समीर खान ने भी देवेंद्र फडणवीस से पांच करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है. उनका कहना है कि देवेंद्र फडणवीस की ओर से दिए गए बयान की वजह से उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी, साथ ही वित्तीय नुकसान भी हुआ.
बता दें कि बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि नवाब मलिक के दामाद के घर से ड्रग्स की बरामदगी हुई थी.
ये भी पढ़ें| कांग्रेस नेता Salman Khurshid की किताब को लेकर बवाल, हिंदुत्व की आतंकवादी संगठनों से की तुलना