NCP के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने आर्यन खान (Aryan khan) की रिहाई पर कहा कि हमारा पहले दिन से ही ये मानना था कि ये फर्ज़ीवाड़ा है. फेक केस में उन्हें फंसाया गया है. जांच में कोई भी ड्रग नहीं मिला था. इस दौरान, उन्होंने एक बार फिर NCB अफसर समीर वानखेड़े (sameer wankhede) पर फिर निशाना साधा.
Aryan khan: रिहा हुए आर्यन खान, करीब एक महीने बाद मिली शाहरुख के बेटे को जेल से आज़ादी
मलिक ने इस लड़ाई को एक व्यक्ति पर हमले की बजाय फर्जीवाड़े के खिलाफ बताया. वे बोले कि वानखेड़े ने एक प्राइवेट आर्मी बनाई थी, इसमें कई लोगों शामिल थे, जो मुबंई के लोगों के घरों में जाकर डराकर, बोगस केसों में फंसाकर उनसे उगाही करते थे और छापा मारते थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो तस्वीर मीडिया में जारी की गई वे NCB अफसर के केबिन की थी. जो सही में गुनहगार थे उनके ख़िलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.