Maharashtra Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर गढ़चिरौली (Gadchiroli encounter) इलाके के जंगलों में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. शनिवार सुबह महाराष्ट्र पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 26 नक्सलियों (26 Naxali killed) को ढेर कर दिया गया. हालांकि इस एनकाउंटर में पुलिस के चार जवान भी घायल बताए जा रहे हैं. जबकि सीनियर कैडर का एक हार्डकोर नक्सली दीपक तेलतुम्बडे के भी इस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस फोर्स को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के ग्यारापट्टी के जंगलों में भारी तादाद में हथियारबंद नक्सली मौजूद हैं. जिसके आधार पर महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट को ऑपरेशन के लिए निकाला गया. जैसे ही जवान इस इलाके में पहुंचे तो माओवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया. कई घंटे तक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली. जिसमें जवानों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया. जिसके बाद मौके से बड़े पैमाने पर हथियार और सामान भी बरामद भी किया गया हैं.