Naxal Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli)में शनिवार को हुए मुठभेड़ में मारे गए 26 नक्सलियों में 50 लाख रुपये का इनामी मिलिंद तेलतुम्बड़े भी शामिल है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अब तक 26 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें 20 पुरुष और 6 महिला के हैं. जबकि तीन पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आईं हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में मिलिंद तेलतुम्बड़े के साथ 4 टॉप नक्सली भी मारे गए हैं. इनके पास 5 एके-47 समेत समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Mayawati से मिलने उनके घर पहुंचीं प्रियंका गांधी, BSP सुप्रीमो की मां के निधन पर जताया शोक
NIA ने मिलिंद को भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा (Bhima Koregaon Violence) के मामले में भी आरोपी बनाया था और उसे फरार घोषित कर दिया था. मिलिंद तेलतुम्बड़े नई भर्तियों को वारदातों को अंजाम देने के लिए गुरिल्ला ट्रेनिंग देता था. 1 मई 2019 को गढ़चिरौली में हुए IED ब्लास्ट के पीछे भी तेलतुम्बड़े का ही हाथ माना जाता था.
बता दें कि पुलिस फोर्स को सूचना मिली थी कि, गढ़चिरौली के ग्यारापट्टी के जंगलों में भारी तादाद में हथियारबंद नक्सली मौजूद हैं. जिसके आधार पर महाराष्ट्र पुलिस की C-60 यूनिट ने ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच घंटों तक मुठभेड़ चली और जवानों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया.