छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बीजापुर एनकाउंटर के बाद से लापता कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास की तस्वीर जारी की है. जारी की गई तस्वीर में राकेश्वर बैठे नजर आ रहे हैं और वो स्वस्थ प्रतीत हो रहे हैं. इस तस्वीर से पहले नक्सलियों ने दावा किया था कि कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह उनके कब्जे में हैं. उन्हें गोली लगी है और उनका इलाज किया जा रहा है. बीती 3 अप्रैल को हुए एनकाउंटर में 22 जवान शहीद हो गए थे और इसके बाद से ही राकेश्वर सिंह लापता थे. वहीं जम्मू में रहने वाले राकेश्वर सिंह के परिवार ने सरकार से मांग की है कि जिस तरह से विंग कमांडर अभिनंद को पाकिस्तान से रिहा कराया गया था, उसी तरह राकेश्वर सिंह को भी माओवादियों के कब्जे से मुक्त कराया जाए. अपनी इस मांग को लेकर परिवार ने जम्मू में प्रदर्शन भी किया और कुछ देर के लिए जम्मू- अखनूर हाइवे को जाम कर दिया.